आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि एग्जाम की तैयारी कैसे करें क्योंकि बहुत से बच्चों को एग्जाम में कैसे पढ़ना है इसकी जानकारी नहीं होती है कैसे प्रिपरेशन करें क्या क्या करें कि हमारा एग्जामिनेशन अच्छा जाए
तो हम आपको ऐसे 10 टिप्स देंगे जिसका पालन करके आप अपने एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं

1. अपने होने वाले एग्जाम के सिलेबस की जानकारी ले
2. अपनी एग्जाम के पिछली वर्षों के पेपर देखें
3. अपने पढ़ने का टाइम टेबल बनाएं
4. चैप्टर को पढने के लिए सॉर्ट करें
4. टॉपिक्स को छोटे छोटे चैप्टर बनाकर पढ़े
5. टॉपिक को समझकर पढ़ाई करें
6. एग्जाम के लिए नोट्स बनाएं
7. एकांत और शांत वातावरण में बैठकर पढ़ाई करें
8. छोटे छोटे ब्रेक लेकर पढ़ाई करें
9. इंटरनेट की मदद ले सकते है
10. एग्जाम के तनाव से बचने की कोशिश करें